इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोटा शाखा (आईएमए) के चुनाव रविवार को हुए। जिसमें सर्वसम्मति से डॉ. अमित व्यास को आईएमए कोटा का अध्यक्ष निर्वचित किया गया है। जबकि डॉ.दर्शन गौतम को सचिव व उपाध्यक्ष डॉ. केवल कृष्ण डंग, संयुक्त सचिव डॉ. कौशल गौतम, डॉ. रमेश मालव को बनाया गया। कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ दीपक गुप्ता को निर्वाचित किया गया। डॉ. व्यास को अध्यक्ष बनने पर कोटा शहर के प्रमुख डॉक्टर्स ने माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। डॉ. अमित व्यास ने कहा कि डॉक्टर्स की हरसंभव मांग को उचित मंच पर उठाया जाएगा। आगामी समय में सेमीनार के माध्यम से आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाएगी। सामाजिक सरोकार के काम कराए जाएंगे। सचिव डॉ. दर्शन गौतम ने कहा कि आईएमए द्वारा सभी को साथ लेकर काम किया जाएगा। आईएमए हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अभिलाषा किंकर, डॉ. तनय शर्मा, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. योगेश कुमार गौतम, डॉ. शिल्पी राठौर पटेल को बनाया गया। स्टेट वर्किंग कमेटी में डॉ. सुनीता योगी, डॉ.राहुल देव अरोड़ा, डॉ.नवनीत कुमार नागर, डॉ.रवि वाया, डॉ. वरुण मालू, डॉ.रितेश जैन, डॉ.राजश्री दीपक गोहदकर, डॉ. भूपेंद्र सिंह तंवर, डॉ. मीनाक्षी शारदा, डॉ अनुराग मेडतवाल डॉ. राजकृष्ण गोयल को बनाया गया। इसी तरह सेंट्रल वर्किंग कमेटी में डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ अमित देव, डॉ. मोहन मंत्री, डॉ नवनीत बागला, डॉ.वीरेश वीरवाल, डॉ एचएन मखीजा, डॉ विजय न्याति, डॉ. कौशल माहेश्वरी, डॉ. एडी खिलजी, डॉ जुजर अली, डॉ राजेंद्र चंदेल, डॉ. जेके सिंघवी, डॉ. अविनाश बंसल को बनाया गया।
अढ़ाई दिन का झोपड़ा: मंदिर और संस्कृत कॉलेज के दावे पर सियासत गरमाई
शोभना शर्मा, अजमेर। अजमेर के ऐतिहासिक स्थल ‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ पर मंदिर और संस्कृत कॉलेज होने के दावे ने एक बार फिर से सियासी और धार्मिक बहस को जन्म दिया है। भाजपा नेता और अजमेर के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने हाल ही में दावा किया कि यह स्थल आक्रमणकारियों द्वारा तोड़े गए एक…
बदलती सरकारों के कारण 16 सालों से बंद कमरे में पड़े मुफ्त बैग
मनीषा शर्मा। राजस्थान में सरकारी स्कूलों की छात्राओं के लिए बनाए गए 22,300 बैग 16 सालों से गंगरार उपखंड के एक कमरे में बंद हैं। यह कहानी सिर्फ बैग की बर्बादी की नहीं, बल्कि उस राजनीति की है जो हर बार सत्ता बदलने के साथ सरकारी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल देती है। साल 2008…