latest-newsअजमेर

दिल्ली से आते समय किराए में डिनर का पैसा भी:अजमेर से 6:20 बजे चलेगी, किराया ~1085 से 2075

दिल्ली से आते समय किराए में डिनर का पैसा भी:अजमेर से 6:20 बजे चलेगी, किराया ~1085 से 2075

अजमेर-दिल्ली कैंट वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन का संचालन गुरुवार से नियमित रूप से शुरू हो जाएगा। ट्रेन बुधवार को उद्घाटन स्पेशल बनकर जाएगी, जिसे दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जयपुर से राज्यपाल कलराज मिश्र व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान जीएम विजय शर्मा, डीआरएम नरेंद्र व कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर 6 दिन संचालित होगी। यह अजमेर से 5 घंटे और जयपुर से 4 घंटे में दिल्ली कैंट पहुंचाएगी।

ट्रेन में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव क्लास, 2 ड्राइविंग केबिन सहित कुल 16 कोच होंगे।

सुबह 7:50 जयपुर, दिल्ली 11:35 बजे पहुंचेगी, रात 11:55 बजे अजमेर लौटेगी
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- 13 अप्रैल से ट्रेन 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर व गुड़गांव (गुरुग्राम) में रुकेगी। जयपुर में दोनों तरफ से 5 मिनट रुकेगी। अजमेर से सुबह 7:50 बजे जयपुर पहुंचेगी, जो 7.55 बजे रवाना होकर 9:35 बजे अलवर पहुंचेगी। 9:37 बजे चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11:15 बजे पहुंचेगी। फिर 11:17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6:40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10:05 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिर रात 10:10 बजे जयपुर से रवाना होकर 11:55 बजे अजमेर पहुंचेगी।

अजमेर से जयपुर का किराया 505 से 970 रुपए लगेगा

वंदे भारत ट्रेन में जयपुर से दिल्ली का किराया चेयरकार में 880 और एक्जीक्यूटिव क्लास में 1650 रुपए होगा। वापसी में डिनर मिलेगा इसलिए यह किराया क्रमश: 1050 और 1845 रुपए होगा। जबकि जाते समय मॉर्निंग टी और ब्रेकफास्ट दिया जाएगा। किराए में कैटरिंग और जीएसटी शामिल है। रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी ने बताया कि अजमेर से दिल्ली चेयरकार में 1085 व एग्जीक्यूटिव कार में 2075 रुपए लगेंगे। अजमेर से जयपुर तक क्रमश: 505 और 970 रुपए किराया लगेगा।

आखिर जयपुर का ही क्रू-चैकिंग स्टाफ
वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चैकिंग स्टाफ जयपुर का ही होगा। इस संबंध में मंगलवार सुबह प्रिंसिपल सीसीएम अर्चना श्रीवास्तव की ट्रेड यूनियन के साथ अंतिम बैठक हुई। इसमें यूनियन की मांग को मान लिया गया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading