latest-newsजयपुरराजस्थान

11 RAS अफसर बने IAS: गहलोत के OSD सहित 11 अफसरों को प्रमोशन

11 RAS अफसर बने IAS: गहलोत के OSD सहित 11 अफसरों को प्रमोशन

मनीषा शर्मा । राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के 11 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोट किया गया है। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने हाल ही में इन अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश जारी किए। प्रमोट किए गए सभी 11 अधिकारी 1997 बैच के RAS हैं और इन्हें 2023 की वैकेंसी के तहत IAS में पदोन्नति दी गई है।

प्रमोशन पाने वाले अफसरों में शाहीन अली खान, आकाश तोमर, अरुण कुमार हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीणा, कमल राम मीणा, केसर लाल मीणा, हिम्मत सिंह बारहठ, पुरुषोत्तम शर्मा, देवाराम सैनी, और अजय असवाल शामिल हैं।

प्रमुख IAS बने अफसर

1. देवाराम सैनी: देवाराम सैनी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी (OSD) रह चुके हैं। उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यशैली के चलते उन्हें यह प्रमोशन मिला है। सैनी की प्रशासनिक सेवाओं को गहलोत राज में काफी सराहा गया था।

2. शाहीन अली खान: शाहीन अली खान वर्तमान में HCM, RIPA जयपुर में अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे पहले गहलोत सरकार में CMO में संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके नेतृत्व और प्रशासनिक कौशल की बदौलत उन्हें IAS में प्रमोशन दिया गया है।

3. आकाश तोमर: आकाश तोमर वर्तमान में अजमेर के अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पहले सचिन पायलट के डिप्टी सीएम रहते हुए उनके स्पेशल असिस्टेंट (SA) के रूप में कार्य किया था। तोमर की कार्यशैली और उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें IAS में प्रमोट किया गया है।

4. अरुण कुमार हसीजा: अरुण कुमार हसीजा वर्तमान में आबकारी विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वे पहले वित्त विभाग में और उदयपुर में यूआईटी सेक्रेटरी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

5. मनीष गोयल: मनीष गोयल वर्तमान में शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे पहले योजना विभाग में वॉलंटरी एरिया डेवलपमेंट के सीईओ थे।

6. मातादीन मीणा: मातादीन मीणा वर्तमान में जोधपुर के ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वे पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के स्पेशल असिस्टेंट रह चुके हैं।

7. कमल राम मीणा: कमल राम मीणा पीडब्ल्यूडी में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

8. केसर लाल मीणा: केसर लाल मीणा वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं।

9. हिम्मत सिंह बारहठ: हिम्मत सिंह बारहठ महात्मा गांधी दिव्यांग यूनिवर्सिटी जोधपुर के रजिस्ट्रार के पद पर हैं।

10. पुरुषोत्तम शर्मा: पुरुषोत्तम शर्मा वर्तमान में सीकर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वे गहलोत राज में सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं।

11. अजय असवाल: अजय असवाल वर्तमान में कॉलेज शिक्षा विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। वे 2022 से 2024 तक गहलोत के कार्यकाल में CMO के संयुक्त सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading