latest-newsअजमेरक्राइमजोधपुरब्यावरराजस्थान

जोधपुर में 200 ग्राम एमडी ड्रग जब्त: स्लीपर बस में तस्कर गिरफ्तार

जोधपुर में 200 ग्राम एमडी ड्रग जब्त: स्लीपर बस में तस्कर गिरफ्तार

मनीषा शर्मा । रविवार सुबह ब्यावर जिले की पुलिस ने एक स्लीपर कोच बस में सवार तस्कर भंवरलाल बिश्नोई को 200 ग्राम मिथाइल एनेडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर भंवरलाल बिश्नोई, जो जोधपुर जिले के ओसियां थाना क्षेत्र का निवासी है, के पास से एक आईफोन भी जब्त किया गया। जब्त की गई ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि टीम के सदस्यों हैड कांस्टेबल महेश कुमार और महावीर सिंह शेखावत को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झालावाड़ से एमडी ड्रग की तस्करी कर प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ होते हुए जोधपुर में सप्लाई करने जा रहा है। इस सूचना पर टीम ने शनिवार रात से ही बस का पीछा करना शुरू कर दिया। बस और टीम के बीच दूरी और माल खुर्द होने की आशंका के चलते ब्यावर जिले की बर थाना पुलिस को सूचित किया गया कि जोधपुर नंबर की स्लीपर बस ब्यावर से झाला चौकी की ओर आ रही है।

रविवार सुबह बर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर उक्त बस को रोका। बस में सीट नंबर 7 पर बैठे भंवरलाल बिश्नोई की तलाशी ली गई, जिसमें उसकी जेब से 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने झालावाड़ के डग थाना क्षेत्र में शेखपुर निवासी श्याम सिंह राजपूत से यह ड्रग खरीदी थी और इसे जोधपुर में बेचने की योजना थी।

इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह शेखावत, कमल सिंह, सोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, राकेश जाखड़, नरेश कुमार, और चालक सुरेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले की जांच थाना सेन्दड़ा पुलिस द्वारा की जा रही है। आरोपी भंवरलाल बिश्नोई की गिरफ्तारी से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading