latest-newsदेशब्लॉग्स

SBI Mutual Fund की 3 बेहतरीन स्कीम्स, 5 साल में दिया तिगुना रिटर्न

SBI Mutual Fund की 3 बेहतरीन स्कीम्स, 5 साल में दिया तिगुना रिटर्न

मनीषा शर्मा।  SBI Mutual Fund, भारत की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनी, ने निवेशकों को लंबी अवधि में उत्कृष्ट रिटर्न देने वाली कई स्कीम्स पेश की हैं। इनमें से 3 प्रमुख इक्विटी स्कीम्स ने बीते 5 सालों में निवेशकों की वेल्थ को दोगुना या तिगुना कर दिया है। ये स्कीम्स निवेशकों को सिर्फ ₹5,000 की एकमुश्त राशि से निवेश करने का मौका देती हैं। आइए जानते हैं इन स्कीम्स के बारे में:

1. SBI Contra Fund

SBI Contra Fund ने पिछले 5 साल में औसतन 32.83% सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी ने इस स्कीम में पांच साल पहले ₹1,00,000 का एकमुश्त निवेश किया होता, तो वह राशि आज ₹4,13,505 हो जाती, यानी करीब ₹3,13,505 का वेल्थ गेन हुआ। इस स्कीम में निवेश की न्यूनतम राशि ₹5,000 है। इसके एसेट्स 31 अगस्त 2024 तक ₹39,433 करोड़ थे और एक्सपेंस रेश्यो 0.59% था।

2. SBI Healthcare Opportunities Fund

SBI Healthcare Opportunities Fund ने पिछले 5 साल में औसतन 31.46% का सालाना रिटर्न दिया। इस स्कीम में ₹1,00,000 का निवेश पांच सालों में बढ़कर ₹3,92,616 हो गया, यानी ₹2,92,616 का वेल्थ गेन हुआ। इस स्कीम में भी आप ₹5,000 की न्यूनतम राशि से निवेश कर सकते हैं। इसके एसेट्स 31 अगस्त 2024 तक ₹3,203 करोड़ थे, और इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.92% था।

3. SBI Small Cap Fund

SBI Small Cap Fund ने पिछले 5 सालों में औसतन 31.31% सालाना रिटर्न दिया है। इस फंड में ₹1,00,000 का निवेश पांच सालों में ₹3,90,381 हो गया, यानी ₹2,90,381 का वेल्थ गेन हुआ। SBI Small Cap Fund के एसेट्स 31 अगस्त 2024 तक ₹33,069 करोड़ थे और इसका एक्सपेंस रेश्यो 0.65% था।

नोट: उपरोक्त आंकड़े 11 सितंबर 2024 तक की नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर हैं। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading