शोभना शर्मा, अजमेर। अजमेर में नौतपा के तीसरे दिन सोमवार को भीषण गर्मी का दौर जारी रहा। तेज गर्मी से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा मरीज हीट स्ट्रोक से पीड़ित होकर जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती हुए। अजमेर का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 8 साल का रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान और भी बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने आज और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिनों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना है। अत्यधिक गर्मी के कारण बार एसोसिएशन ने 27 मई से 10 जून तक 15 दिनों के लिए न्यायिक कार्य स्थगित करने का फैसला लिया है।
हीटवेव से मौतें:
रेलवे के रिटायर्ड देवीलाल पुत्र रतनलाल (74) की अपने कमरे में हीट स्ट्रोक से मौत हो गई।
मोहन लाल (77) निवासी पहाड़ गंज अजमेर की भी गर्मी से मौत हो गई।
एक अज्ञात बुजुर्ग का शव भी अस्पताल लाया गया, जिसकी मौत भी हीटवेव से होने की आशंका है।
अस्पताल में मरीजों की परेशानी:
जेएलएन हॉस्पिटल में एसी-कूलर सहित वाटर कूलर बंद होने से मरीज और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन ने हीटवेव से जुड़े मरीजों के लिए पर्याप्त तैयारी की है, जिसमें दवाइयां, आइस बॉक्स सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं। पूरे स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
लोगों को सलाह:
लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेनी चाहिए। पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, ढीले-ढाले कपड़े पहनना और छाया में रहना चाहिए।