राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा 12 से 14 अगस्त तक आयोजित होगी। परीक्षा में 38 हजार 152 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा सामग्री के ट्रकों को आज 50 जिलों के लिए रवाना किया।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक होने वाली बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 50 जिलों के 167 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होंगी। इनमें सैकण्डरी के 34,467 एवं हायर सैकण्डरी के 7,685 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बोर्ड सचिव शर्मा, विशेषाधिकारी नीतू यादव एवं अन्य अफसरों ने आज परीक्षा सामग्री के ट्रकों को जिलों के लिए रवाना किया।
latest-news
RBSE पूरक परीक्षा 2024 में 38,152 परीक्षार्थी होंगे शामिल
- by Manisha Sharma
- 8 August, 2024
Popular Tags:
12 to 14 August 2024 Exam12 से 14 अगस्त 2024 परीक्षा152 candidates152 परीक्षार्थी3850 जिलों में RBSE परीक्षाBoard Secretary Kailash Chandra SharmaRajasthan Board of Secondary EducationRBSE exam in 50 districtsRBSE Supplementary Exam 2024RBSE पूरक परीक्षा 2024बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्माराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड