शोभना शर्मा। राजस्थान की जोधपुर पुलिस की साइक्लोनर टीम ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो बीते 25 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और दो साल से फरार चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आए बद्री राम पर शराब तस्करी, चोरी, मारपीट सहित 44 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दिलचस्प बात यह है कि बद्री राम अपराधों से पीछा छुड़ाने के लिए धार्मिक स्थलों की शरण लेता रहा। वह आठ महीने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में रुका, फिर अपने पापों का प्रायश्चित करने प्रयागराज के महाकुंभ पहुंचा, जहां उसने एक माह बिताया। लेकिन अंततः गर्लफ्रेंड से मिलने की गलती ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
गर्लफ्रेंड से मिलने आया और फंस गया
पुलिस को काफी समय से बद्री राम की तलाश थी, लेकिन वह लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। आखिरकार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह जोधपुर के ओसियां इलाके में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आने वाला है। पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उस वक्त उसे पकड़ लिया, जब वह अपनी कार वॉशिंग सेंटर पर धुलवा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
धार्मिक स्थलों की शरण लेकर छिपा रहा बद्री राम
पुलिस पूछताछ में बद्री राम ने खुलासा किया कि उसने अपराध जगत से पीछा छुड़ाने के लिए कई धार्मिक स्थलों पर शरण ली थी।
वृंदावन: सबसे पहले वह वृंदावन गया, जहां उसने कुछ समय बिताया।
बागेश्वर धाम: इसके बाद उसने मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में 8 महीने गुजारे।
प्रयागराज महाकुंभ: यहां उसने 1 महीने तक धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया, लेकिन पैसे खत्म होने के बाद वह लौट आया।
शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क
बद्री राम राजस्थान और हरियाणा में अवैध शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का हिस्सा था। उसके खिलाफ जोधपुर, नागौर, बीकानेर समेत 6 जिलों में 44 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि उसके गिरोह में अभी भी कई लोग सक्रिय हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
कैसे पकड़ा गया 50 हजार का इनामी बदमाश?
पुलिस लंबे समय से बद्री राम की निगरानी कर रही थी, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। जब पुलिस को खबर मिली कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने ओसियां आने वाला है, तब एक टीम गठित की गई और जाल बिछाकर उसे धर दबोचा गया।