मनीषा शर्मा। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में सिकल सेल एनीमिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जहां अब तक 692 लोग इस गंभीर आनुवांशिक बीमारी से प्रभावित पाए गए हैं। बांसवाड़ा के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर के अनुसार, जिले में 9 लाख 57 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिनमें से 2452 कैरियर और 692 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता फैलाने और पॉजिटिव मरीजों को आपस में शादी न करने की अपील की है, ताकि यह बीमारी अगली पीढ़ी तक न पहुंचे।
सबसे गंभीर स्थिति कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ के आदिवासी इलाकों में है, जहां अधिकांश पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। सरकार ने इन इलाकों में फ्री दवा सप्लाई के तहत न्यूमोकोल और मैनिंगोकोल वैक्सीन की मंजूरी दी है, जो 50% तक जोखिम को कम कर सकती हैं। बाजार में इनकी कीमत 10-12 हजार रुपए है, लेकिन सरकार इन्हें फ्री में उपलब्ध कराएगी।