latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 76वां जन्मदिवस समारोह

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का 76वां जन्मदिवस समारोह

शोभना शर्मा, अजमेर।  राजस्थान विधानसभा में गुरुवार से शुरू हुए चार दिवसीय कार्यक्रमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के 76वें जन्मदिवस का आयोजन भारतीय परंपराओं और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधानसभा कर्मियों और विधायकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला, पौधे और स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी।

विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत श्रीविधानेश्वर महादेव मंदिर में सुंदरकांड पाठ, पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ हुई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महाआरती में भाग लिया और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य और विधानसभा की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने कर्मियों के साथ पौष बड़े की प्रसादी ग्रहण कर समारोह में सादगी का संदेश दिया।

रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह

इस अवसर पर विधानसभा में राजस्थान विधानसभा कर्मचारी सहकारी बचत एवं साख समिति द्वारा स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक और जयपुर हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे 82 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र और फल भेंट कर सम्मानित किया।

76 किलो फूलों की माला से अभिनंदन

यह पहली बार था जब राजस्थान विधानसभा में किसी अध्यक्ष का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया गया। वासुदेव देवनानी को इस खास मौके पर 76 किलो फूलों की भव्य माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने इस आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि विधानसभा के कार्यों को मिल-जुलकर उत्कृष्टता के साथ पूरा किया जाए।

नवाचार और तकनीकी प्रगति

देवनानी ने बताया कि विधानसभा के कार्यों में नवाचार की असीम संभावनाएं हैं। उनके प्रयासों से राजस्थान विधानसभा देश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभाओं में शामिल होने जा रही है। उन्होंने यह भी साझा किया कि सोलहवीं विधानसभा के तृतीय सत्र में सदन हाईटेक और गुलाबी रंग में एक नई छवि के साथ नजर आएगा।

नेवा के तहत पहला ऑनलाइन प्रश्न प्राप्त

इस मौके पर उन्होंने बताया कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत विधानसभा को बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र के विधायक ललित मीणा द्वारा पहला ऑनलाइन प्रश्न प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए डिजिटल युग की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading