latest-newsअजमेरदेशराजस्थान

अजमेर में साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी

अजमेर में साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हुई बेपटरी

Ajmer में रात 1 बजकर 15 मिनट के करीब ट्रेन नंबर 12548 साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई। जिसके बाद मदार रेलवे स्टेशन के नज़दीक अफ़रा तफ़री मच गई। हालाँकि इस रेल हादसे में ग़नीमत रही कि किसी भी यात्री के एक खरोंच तक नहीं आई है।

हादसे के कुछ समय बाद ही अजमेर रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर 01452429642 जारी किया है। तो वहीं एहतियातन रेलवे ने यात्रियों के लिए स्टेशन और जेएलएन अस्पताल में इमरजेंसी की व्यवस्था भी कर दी है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ फ़िलहाल अजमेर के रूट पर चलने वाली ट्रेन 4 से 6 घंटे के लिए प्रभावित भी रहेगी।

https://twitter.com/mttvindia/status/1769494095108485585?s=46&t=https://x.com/mttvindia/status/1769494095108485585?s=46&t=eQQQdbSdzTX79RZYyAH0gQ

वहीं 4 कोच को हटाकर पूरी ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से अजमेर स्टेशन वापस 3 बजकर 16 मिनट पर रवाना कर दिया गया है जिसके बाद सभी यात्रियों को थोड़ी देर बाद अजमेर से आगरा के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading