latest-newsअजमेरराजस्थान

राजस्थान बोर्ड का 10 वीं का रिजल्ट आज होगा जारी

राजस्थान बोर्ड का 10 वीं का रिजल्ट आज होगा जारी

राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज जारी होगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर 10वीं के रिजल्ट की घोषणा आज शाम 5 बजे की जाएगी। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। राजस्थान बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। बोर्ड सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 10 वीं के परिणाम बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा घोषित किए जाएंगे।। राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के साथ-साथ प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। इससे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणाम की तैयारियों को लेकर सोमवार को सचिव कैलाश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में परीक्षा परिणाम समिति की बैठक हुई थी। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि बोर्ड एक दो दिन में 10वीं का परिणाम जारी करने वाला है। इसमें बोर्ड की गोपनीय शाखा, परीक्षा शाखा और आईटी से जुड़े अफसरों के साथ ही ओएसडी नीतू यादव भी शामिल हुईं थी।

आपको बता दें की राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 1062341 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और  प्रवेशिका के लिए 7063 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे। 10वीं परीक्षा 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल का रिजल्ट 90.49% रहा था, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38% और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62% था। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण परिणाम जारी करने में देरी हुई । 2023 में राजस्थान बोर्ड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को आ गया था।

आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉपर्स लिस्ट और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी
इस साल राजस्थान बोर्ड के 10वीं के नतीजों में टॉपर्स की सूची और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।  12वीं के परिणामों मे भी टॉपरों की सूची बोर्ड की तरफ से नहीं आई थी। हालांकि अच्छे नंबर लाने वालों को राजस्थान बोर्ड की ओर से छात्रवृति दी जाएगी। गौरतलब है की रीचेकिंग और कंपार्टमेंट एग्जाम के बाद राजस्थान बोर्ड मेरिट होल्डर्स के मार्क्स बदल जाते हैं, इसलिए बोर्ड टॉपर्स लिस्ट जारी नहीं करता। राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा सफलता पूर्वक पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33% अंक और हर विषय में 33% अंक प्राप्त करना होंगे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading