शोभना शर्मा । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 शनिवार को शुरू हो गई है। परीक्षा रविवार को भी होगी। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर मुख्यालय पर दो पारियों में हो रही है। चेकिंग के बाद एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। इस दौरान प्रशासन की ओर से वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पहले दिन दोनों पारियों में 85 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति रही।
आरपीएससी के साथ पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जयपुर में 42 सेंटर, जोधपुर में 14, अजमेर में 10, कोटा में 3 और उदयपुर में 2 सेंटर बनाए गए हैं। 19348 कैंडिडेट्स मेन्स के लिए पात्र हैं और 972 पदों के लिए यह भर्ती होगी। सुबह 9 बजे वाली पारी के लिए सुबह 8 बजे तक प्रवेश दिया गया। वहीं दोपहर ढाई बजे शुरू होने वाली दूसरी पारी के लिए डेढ़ बजे तक एंट्री दी गई।
आरपीएससी प्रशासन ने आरएएस मुख्य परीक्षा-2023 में नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस संबंध में आयोग ने अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर के जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं।
छह परीक्षा केन्द्रों पर एक सतर्कता दल गठित किया जाएगा, जिसमें तीन सदस्य होंगे। इनमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी, एक राजस्थान पुलिस सेवा का अधिकारी और एक जिला शिक्षा अधिकारी स्तर का अधिकारी होगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर उसी संस्था के संस्था प्रधान को केन्द्राधीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर दो परीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। राजकीय परीक्षा केन्द्रों पर पचास प्रतिशत परीक्षक अन्य राजकीय संस्थाओं से नियुक्त किए जाएंगे। एक परीक्षा कक्ष में एक ही संस्था के दो वीक्षक नहीं होने चाहिए।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो वीडियोग्राफर लगाए जाएंगे। वीडियोग्राफर स्मार्ट फोन से वीडियोग्राफी नहीं करेंगे। परीक्षा केन्द्र में कोई भी कार्मिक मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। उनके मोबाइल स्विच ऑफ कर जमा कर लिए जाएंगे। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को केवल नीली स्याही के बॉल पेन, जैल पेन, स्याही पेन, पेंसिल, रबर व स्केल लाने की अनुमति होगी।