मनीषा शर्मा । भाजपा की प्रदेश महामंत्री और पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने अजमेर में मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पायलट पर राजस्थान को भटकाने और डोटासरा पर नौटंकी करने का आरोप लगाया।
सचिन पायलट पर आरोप
सचिन पायलट द्वारा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए अहलावत ने कहा कि पायलट को अपने पिछले कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद दयनीय थी, और युवाओं के साथ खिलवाड़ हुआ था। अहलावत ने कहा, “सचिन पायलट ने 5 साल तक 5 सितारा होटलों में बैठकर कुश्ती लड़ी। अब वह राजस्थान को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता अब समझदार है।”
डोटासरा पर ‘नौटंकी’ का आरोप
गोविंद सिंह डोटासरा के द्वारा “पर्ची वाली सरकार” के बयान पर संतोष अहलावत ने कहा कि डोटासरा सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “डोटासरा जिस तरह की टिप्पणियाँ करते हैं, वह हर किसी के मुंह से नहीं निकलतीं। उन्हें अपनी सरकार और संगठन की स्थिति याद नहीं है, लेकिन जनता सब याद रखती है।” उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना के तहत सबसे ज्यादा काम किया है।
अजमेर में सदस्यता अभियान का लक्ष्य
अहलावत ने भाजपा के सदस्यता अभियान की जानकारी साझा करते हुए बताया कि अजमेर जिले में 2 लाख लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अजमेर की टीम इस लक्ष्य को पार करके 2.25 लाख के आंकड़े तक पहुंच जाएगी।
पार्टी में नाराजगी के सवाल पर
पार्टी के भीतर नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा, “नाराजगी परिवार में भी होती है। यह सबके अधिकार का हिस्सा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सरकार काम नहीं कर रही।” उन्होंने इसे एक सामान्य स्थिति बताया और कहा कि भाजपा में संगठन के सभी सदस्य मिलकर काम कर रहे हैं।