latest-newsजैसलमेरराजस्थान

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास हेलिकॉप्टर से गिरी बमनुमा वस्तु

पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास हेलिकॉप्टर से गिरी बमनुमा वस्तु

शोभना शर्मा। जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास बुधवार को एक हेलिकॉप्टर से बमनुमा वस्तु गिरने से जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के कारण जमीन में करीब 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया। घटना आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में हुई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया, और पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

राठोड़ा गांव के निवासी खिंव सिंह के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ऊपर से एक हेलिकॉप्टर बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था। थोड़ी ही देर बाद गांव की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें बमनुमा वस्तु के टुकड़े पड़े मिले।

पोकरण एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि घटना पोकरण में स्थित आर्मी रेंज से 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई। इस घटना की सूचना मिलने पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची और आर्मी, बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वस्तु कैसे गिरी और धमाका कैसे हुआ।

भारतीय वायुसेना ने इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए हैं। वायुसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि तकनीकी खराबी के कारण भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मामले की पूरी जांच की जा रही है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading