शोभना शर्मा, अजमेर। पंचशील स्थित होटल ब्राविया में शुक्रवार को ग्राहक का धर्म भ्रष्ट करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार होटल ब्राविया पहुंचे ग्राहक ने होटल स्टाफ को शेफ स्पेशल आइटम शाकाहार का ऑर्डर दिया था इसके बाद होटल स्टाफ ने लापरवाही दिखाते हुए ग्राहक को शाकाहार की बजाय फिश पकोड़े परोस दिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब थोड़ी देर बाद स्टाफ शेफ स्पेशल आइटम शाकाहार लेकर ग्राहक के पास पहुंचा। तब ग्राहक को पता चला कि उन्हें पहले पड़ोसी गई डिश शाकाहारी नहीं थी। बल्कि उन्हें शाकाहारी भोजन के नाम पर फिश पकोड़े परोस दिए गए थे। दुर्भाग्य से ग्राहक ने उसमें से कुछ फिश पकोड़े खा भी लिए थे होटल स्टाफ की गलती का पता चलने के बाद ग्राहक के होश फाख्ता हो गए। उनके विरोध करने पर होटल ने अपनी गलती मान ली है।
latest-newsअजमेरराजस्थान
होटल ब्राविया में ग्राहक का धर्म भ्रष्ट करने का मामला आया सामने
- by Shobhna Sharma
- 24 January, 2025