शोभना शर्मा । अजमेर ACB की टीम ने भीलवाड़ा RTO फ्लाइंग टीम पर छापा मारकर 1.47 लाख रुपये बरामद किए। यह कार्रवाई परिवहन विभाग में अवैध वसूली की शिकायत पर की गई थी। एसीबी ने भीलवाड़ा आरटीओ इंस्पेक्टर महेश पारीक और पांच संविदा कर्मचारियों को चेकिंग स्पॉट से डिटेन किया।
latest-newsअजमेरक्राइमभीलवाड़ाराजस्थान
भीलवाड़ा RTO फ्लाइंग टीम पर ACB का छापा: 1.47 लाख रुपये बरामद, अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई
- by Shobhna Sharma
- 23 July, 2024