मनीषा शर्मा, अजमेर। आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर के सामने तेज गति से वाहन चलाकर दुर्घटना करने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 19 जनवरी की मध्यरात्रि को हुई थी, जब एक ISUZU गाड़ी के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए भगत पान भण्डार की दुकान के सामने पंकज व्यास नामक व्यापारी को चोटिल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम गौरव सिंह है, जो 29 वर्ष का है और मोदियाना गल्ली घी मंडी नया बाजार अजमेर का निवासी है। हाल ही में वह शास्त्री कॉलोनी पुष्कर रोड अजमेर में रह रहा था। घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई।
घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे पुलिस को आरोपी की पहचान करने में मदद मिली। कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके वाहन को भी जब्त कर लिया। पुलिस टीम में ASI शिवलाल, राजेन्द्र, कुलदीप सिंह और गोरधन शामिल थे, जिन्होंने इस मामले की जांच की और आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।