जिले में साेमवार काे 14 नए काेविड संक्रमित मिले। हाल ही दिल्ली से लाैटकर आए एडिशनल सीएमएचओ भी काेराेना पाॅजिटिव हाे गए हैं। मंगलवार काे मिले संक्रमिताें में 5-5 ब्यावर, केकड़ी में मिले हैं, जबकि 3 अजमेर शहर व एक किशनगढ़ के तिलाेनिया में संक्रमित मिला है। यह संक्रमित 210 संदिग्ध मरीजाें की हुई जांच में सामने आए हैं। संक्रमण दर 6.66 प्रतिशत रही। यह पिछले दिन के मुकाबले एक प्रतिशत अधिक है।
मंगलवार काे 410 मरीजाें की सैंपलिंग की गई। इन सभी की रिपाेर्ट बुधवार काे आएगी। एक संक्रमित जेएलएन में ऑक्सीजन पर भर्ती है। काेटड़ा निवासी एक युवक के अटैक आने के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच हुई ताे रिपाेर्ट काेविड पाॅजिटिव आई है। युवक काे सांस लेने में तकलीफ हाेने पर उसे ऑक्सीजन लगाया है। चिकित्सकाें ने बताया कि अभी तक 61 काेविड के मरीज दस दिनाें में मिल चुके हैं। इनमें से 18 मरीज ऐसे हैं जिन्हें ब्लड प्रेशर, शुगर, डायलासिस व हार्ट सहित दूसरी बीमारियां हैं।
इन मरीजाें में किसी काे भी बुखार, खांसी व शरीर में दर्द की शिकायत के अलावा काेई भी काेविड के दाैरान समस्या सामने नहीं आई। सभी की स्थिति तीन दिन बाद सामान्य हाे गई। हालांकि सात दिन का हाेम क्वारेंटाइन किया गया है। किसी काे खांसी या सांस लेने में तकलीफ नहीं हाेने के कारण एक्स-रे नहीं करवाया गया। यदि सांस लेने में परेशानी हाेगी ताे वह निमाेनिया के सिंटम हाेंगे।
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार काे साेमलपुर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग, नगरा निवासी 36 साल का युवक, शास्त्री नगर निवासी 55 वर्षीय अधेड़, किशनगढ़ के तिलाेनिया 35 साल की महिला, जवाजा निवासी 22 साल की महिला, ब्यावर में 13 साल की किशाेरी, 37 व 31 साल का युवक, केकड़ी में अजमेर राेड निवासी 35 साल का युवक, अजमेरी गेट निवासी 36 साल का युवक, 11 साल का किशाेर, 65 साल का वृद्ध व 43 साल के युवक की रिपाेर्ट काेविड पाॅजिटिव आई है।