मनीषा शर्मा। अजमेर में आदर्श नगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमवार को एसीबी टीम द्वारा की गई, जब शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के सत्यापन के बाद हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि सुरेश चंद ने एक परिवाद में राजीनामा करवाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग कर उसे परेशान किया। इस शिकायत पर एसीबी मुख्यालय में एडिशनल एसपी भागचंद मीणा ने ध्यान दिया और सत्यापन के बाद टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया।
सोमवार को एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल सुरेश चंद को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके बाद सुरेश चंद के निवास स्थान पर भी तलाशी ली जा रही है, ताकि अन्य संबंधित दस्तावेज़ और साक्ष्य जुटाए जा सकें।
फिलहाल, एसीबी की टीम हेड कांस्टेबल से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कि इस मामले से जुड़े और भी अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके।