शोभना शर्मा, अजमेर। शहर में एशियन पेंट्स की एजेंसी देने के नाम पर एक युवक से 7 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित हनीफ खान ने रामगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने खुद को एशियन पेंट्स लिमिटेड का मैनेजर बताकर उसे झांसे में लिया।
घटना तब शुरू हुई जब हनीफ का इनकम टैक्स भरने के दौरान अजय नामक व्यक्ति से संपर्क हुआ। अजय ने हनीफ को एशियन पेंट्स की डीलरशिप दिलवाने का आश्वासन दिया और उसे एक नंबर देकर संपर्क करने के लिए कहा। जब हनीफ ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, तो कॉलर ने खुद को कंपनी का मैनेजर बताया और डीलरशिप के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरने को कहा। फॉर्म जमा करने के बाद, कॉलर ने 24,999 रुपए का फॉर्म चार्ज मांगा, जिसे हनीफ ने ऑनलाइन भुगतान कर दिया।
इसके बाद, कॉलर ने विभिन्न चार्जेज के नाम पर हनीफ से और पैसे मांगे, और इस प्रकार उसने कुल 7.25 लाख रुपए ठग लिए। जब कॉलर ने और पैसों की मांग की, तो हनीफ को शक हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना एक बार फिर से ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर करती है।