शोभना शर्मा। अजमेर संसदीय क्षेत्र को एक नई रेल सेवा का तोहफा मिला है। सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15091/15092) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, देहात भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापति सहित कई जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर से उत्तराखंड के टनकपुर तक सीधी सेवा
इस ट्रेन के संचालन से अजमेर और उत्तराखंड के टनकपुर के बीच सीधी रेल सेवा शुरू हो गई है। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, पीलीभीत होते हुए टनकपुर पहुंचेगी। इससे धार्मिक, पर्यटन और व्यावसायिक यात्रियों को एक सुविधाजनक और किफायती यात्रा विकल्प मिलेगा।
रेलवे के विकास पर विशेष ध्यान
सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस नई ट्रेन से अजमेरवासियों को उत्तराखंड जाने के लिए एक नया और सुगम मार्ग मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि रेलवे के विकास पर सरकार का विशेष ध्यान है और यह नई सेवा यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
स्थानीय प्रशासन और यात्रियों की खुशी
इस अवसर पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। यात्रियों ने इस नई सुविधा के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।