latest-newsअजमेरराजस्थान

अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को मिला आईडीए फेलोशिप अवार्ड

अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को मिला आईडीए फेलोशिप अवार्ड

शोभना शर्मा, अजमेर।   अजमेर सरस डेयरी में गत 35 वर्षों से अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होते आ रहे व पशुपालकों एवं किसानों के हितैषी अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर गुरुवार को पटना स्थित सम्राट अशोक इंटरनेशनल कन्वैक्शन केंद्र ज्ञान भवन में आयोजित आईडीए के राष्ट्रीय अधिवेशन में आईडीए फैलोशिप अवार्ड से नवाजा गया है lअवार्ड के तहत चौधरी का शाल ओढ़ाकर ,गुलदस्ता भेंट करके आईडीए का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान प्रदान किया गया l
इंडियन डेयरी एसोसिएशन के पटना में आयोजित तीन दिवसीय अधिवेशन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में चौधरी को केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के हाथों यह अवार्ड प्रदान किया गयाl इस मौके पर सिंह ने कहा कि अजमेर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा डेयरी का आधुनिक प्लांट होना गर्व का विषय हैl आईडीए के इस 51 वें अधिवेशन में आयोजित उद्घाटन समारोह के मौके पर मंच पर एसपी सिंह बघेल राज्य मंत्री भारत सरकार, आईडीए प्रेसिडेंट आर. एस. सोढ़ी,  अलका उपाध्याय सेक्रेटरी पशुपालन भारत सरकार ,कैबिनेट सचिव वर्षा जोशी, एनडीडीबीअध्यक्ष मीनेश शाह व सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद रहेl

उल्लेखनीय है कि अजमेर सरस डेयरी का नवीन प्लांट जो 350 करोड रुपए की लागत से तैयार हुआ है, उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट हैl जहां वर्तमान में पांच लाख लीटर दूध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा हैl रामचंद्र चौधरी द्वारा मात्र 34 लीटर दूध संकलन के साथ 1972 में इस डेयरी की शुरुआत की गई थीl वर्तमान में राजस्थान के साथ ही अन्य राज्यों में भी अजमेर सरस डेयरी में संकलित दूध की सप्लाई की जा रही हैl इसके साथ ही डेयरी में लगभग 56 से अधिक उत्पाद तैयार किया जा रहे हैंl चौधरी गत 35 वर्षों से किसानों एवं पशुपालकों के लिए निरंतर संघर्षरत एवं प्रयासरत रहे हैंl राजस्थान मात्र एक ऐसा प्रदेश है, जहां पर पशुपालकों को मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत ₹5 प्रति लीटर सम्बल राशि प्रदान की जा रही है l
इसके अतिरिक्त पशुपालकों के लिए कामधेनु योजना, मिड डे मील, प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पशु उप चिकित्सालयों की स्थापना, गौशालाओं को अनुदान दिलाना तथा गर्भाधान के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमन पशुओं के लिए किसानों को उपलब्ध करवाने जैसी महत्वपूर्ण योजना में भी किसानों को सहयोग देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैlअधिवेशन में डेयरी एवं पशुपालन क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 10 व्यक्तियों को भी पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गयाl  चौधरी वर्तमान में आईडीए में कार्यकारिणी सदस्य भी हैंl

चौधरी ने अब तक आईडीए के अनेक अधिवेशन में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई हैl इस अवसर पर अजमेर जिले से अजमेर डेरी संचालक मंडल सदस्य छोगा लाल चौधरी, राजेन्द्र जेवलिया हरिराम धायल , भागचंद कटसूरा, लादूराम शर्मा, रूपचंद नुवाद एवं स्पर्श ट्रस्ट सदस्य शाहबुद्दीन काठात, शांति लाल ढेल, चेनाराम फतेहपुरा, गीता चौधरी और अजमेर डेरी उप प्रबंधक लादूराम चौधरी उपस्थित रहे एवं डेरी सदर के पीएस यतीन्द्र सिंह कांफ्रेंस में शामिल हुए ।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading