नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखने वाले आरोपी खादिम सलमान चिश्ती को न्यायाधीश के समक्ष किया पेश, न्यायाधीश ने दरगाह थाना पुलिस को दी आरोपी की 2 दिन की रिमांड, पुलिस सलमान से वायरल वीडियो को लेकर करेगी पूछताछ, दरगाह थाना पुलिस ने भड़काऊ भाषण मामले में आरोपी की 2 दिन की रिमांड के बाद न्यायाधीश के समक्ष किया था पेश।
