भगवंत यूनिवर्सिटी अजमेर ( Bhagwant University Ajmer ) फिर विवादों में आई, एक बार फिर चेयरमैन अनिल सिंह पर दर्ज हुई FIR, आगरा निवासी पीड़ित कृष्ण सिह चौहान ने नौकरी देकर लगभग 5 लाख रूपये सैलरी हड़पने और मूल दस्तावेज जबरन रखकर धोखाधड़ी का लगाया आरोप, चेयरमैन अनिल सिंह, रजिस्ट्रार वीके चतुवेर्दी, प्रिंसिपल नीरज शर्मा के खिलाफ मामला हुआ दर्ज, गेगल थाना पुलिस ने शुरू की जांच।
