शोभना शर्मा। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने मौसम सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है। राज्य के चार जिलों में अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 10 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी है। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक करीब 123 मिमी बारिश हुई, जिससे एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
अजमेर में भी देर रात हुई तेज बारिश के बाद आनासागर और फायसागर झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं। धौलपुर के पार्वती डैम के गेट पिछले 12 घंटों में पानी की आवक के कारण 9 बार खोले गए हैं। सिरोही के रेवदर में सबसे ज्यादा 120 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन 27 अगस्त से मानसून ब्रेक लेगा, जिससे अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में छुटपुट बारिश हो सकती है।