मनीषा शर्मा। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ‘पीएम ई-बस सेवा’ को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में अब 175 नई इलेक्ट्रिक बसों का आवंटन किया गया है, जो अजमेर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर शहरों में चलेंगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों के तहत पहले आवंटित 500 बसों के अतिरिक्त लिया गया है।
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक में इस योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सिविल एवं विद्युत इंफ्रास्ट्रक्चर, डिपो इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को जल्द से जल्द विकसित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित अधिकारी डिस्काॅम्स के साथ समन्वय स्थापित कर पावर लाइन्स और भूमि आवंटन संबंधी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करें।
रविकांत ने शहरों में बेस्ट रूट्स की पहचान करने और एक्स्पर्ट्स की मदद से सुव्यवस्थित योजना बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। इस योजना के माध्यम से राज्य में शहरी विकास को एक नई दिशा मिलेगी। बैठक में अन्य उच्च अधिकारियों और स्थानीय निकायों के आयुक्त भी वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।