मनीषा शर्मा। Apple का साल का सबसे बड़ा लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है, जहां कंपनी iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल्स—iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max—लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं दी है। इस इवेंट का टैगलाइन ‘इट्स ग्लोटाइम’ रखा गया है।
कई लीक के अनुसार, इस बार Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के डिस्प्ले साइज में बदलाव कर सकती है। अनुमान है कि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच और iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा। भारतीय समयानुसार, यह इवेंट 9 सितंबर को रात 10:30 बजे शुरू होगा और यह एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो स्ट्रीमिंग के रूप में पेश किया जाएगा।
Apple ने 2017 से भारत में iPhone का उत्पादन शुरू किया था, और वर्तमान में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन, और पेगाट्रॉन इसके प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर हैं। भारत सरकार की PLI स्कीम के तहत Apple की मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है, जिससे कंपनी को लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा मिल रहा है। पिछले साल Apple ने iPhone 15 सीरीज में पहली बार टाइप-C पोर्ट पेश किया था, जो इस साल की नई लॉन्च में भी देखने को मिल सकता है।