latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

JDA की आवासीय योजनाओं में आवेदन की तारीख बढ़ी

JDA की आवासीय योजनाओं में आवेदन की तारीख बढ़ी

शोभना शर्मा। जयपुर में घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने चार साल बाद तीन नई आवासीय योजनाओं की शुरुआत की है। इन योजनाओं में गोविंद विहार और अटल विहार आवासीय योजना की आवेदन तिथि एक दिन और बढ़ाकर अब 8 फरवरी 2025 कर दी गई है। इन योजनाओं के तहत सस्ती दरों पर प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों को जयपुर में घर बनाने का अवसर मिलेगा।

अब अटल विहार योजना की लॉटरी 14 फरवरी, जबकि गोविंद विहार योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाली जाएगी। इन योजनाओं में प्लॉट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इच्छुक लोग JDA की आधिकारिक वेबसाइट या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

गोविंद विहार योजना में रिकॉर्ड तोड़ आवेदन

जयपुर के गोविंदपुरा रोपाड़ा क्षेत्र में रिंग रोड के पास विकसित की जा रही गोविंद विहार योजना को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस योजना में कुल 202 प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन अब तक 1,11,784 आवेदन आ चुके हैं।

कैटेगरी के अनुसार प्लॉट आवंटन:

  • EWS (अत्यंत निम्न आय वर्ग) – 34 प्लॉट
  • LIG (निम्न आय वर्ग) – 55 प्लॉट
  • MIG-B (मध्यम आय वर्ग बी) – 48 प्लॉट
  • HIG (उच्च आय वर्ग) – 65 प्लॉट

गोविंद विहार योजना के लिए आरक्षित दर 18,000 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी गई है। यह योजना खातीपुरा रेलवे स्टेशन से 4 किमी और बगराना (रिंग रोड स्टार्टिंग पॉइंट) से 6.5 किमी की दूरी पर स्थित है। पास में ही नई हेरिटेज सिटी विकसित की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र की संपत्ति की कीमतें बढ़ने की संभावना है।

अटल विहार योजना में 70 हजार से अधिक आवेदन

कालवाड़-जोबनेर रोड पर सुशांत सिटी के पास स्थित अटल विहार योजना में भी बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं। 18 दिसंबर 2024 से शुरू हुए आवेदन अब तक 70,098 तक पहुंच चुके हैं। इस योजना में कुल 284 प्लॉट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

कैटेगरी के अनुसार प्लॉट आवंटन:

  • EWS – 43 प्लॉट
  • LIG – 99 प्लॉट
  • MIG-A – 11 प्लॉट
  • MIG-B – 96 प्लॉट
  • HIG – 35 प्लॉट

अटल विहार योजना के लिए आरक्षित दर 14,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

पटेल नगर योजना में सबसे कम आवेदन

तीसरी आवासीय योजना पटेल नगर के लिए अपेक्षाकृत कम आवेदन आए हैं। 270 प्लॉट्स के लिए अब तक 23,649 लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना में केवल MIG-A और MIG-B कैटेगरी के लिए प्लॉट उपलब्ध हैं।

कैटेगरी के अनुसार आवेदन:

  • MIG-A – 11,960 आवेदन
  • MIG-B – 5,951 आवेदन

पटेल नगर योजना की आरक्षित दर भी 18,000 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

JDA को अब तक 20 करोड़ 55 लाख की कमाई

जयपुर विकास प्राधिकरण ने इन तीनों आवासीय योजनाओं के लिए 1,000 रुपये (नॉन-रिफंडेबल) आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। अब तक आए आवेदनों के आधार पर JDA को 20.55 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है।

कैसे करें आवेदन?

  1. JDA की आधिकारिक वेबसाइट (jda.urban.rajasthan.gov.in) पर जाएं।
  2. “आवासीय योजना” सेक्शन में जाकर अपनी पसंदीदा योजना चुनें।
  3. मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  4. आवेदन शुल्क (₹1000) का ऑनलाइन भुगतान करें।
  5. आवेदन पत्र डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की अंतिम तिथि – 8 फरवरी 2025
  • अटल विहार लॉटरी डेट – 14 फरवरी 2025
  • गोविंद विहार लॉटरी डेट – 20 फरवरी 2025
post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading