मनीषा शर्मा। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ने फोर्थ क्लास भर्ती में 1296 पदों की वृद्धि की है, जिससे अब कुल 53,749 पदों पर भर्ती होगी। इनमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र में 48,199 और अनुसूचित क्षेत्र में 5,550 पद आरक्षित किए गए हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल तक चलेगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं पास होना जरूरी होगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म में संशोधन का मौका दिया जाएगा, ताकि किसी गलती को ठीक किया जा सके।
भर्ती परीक्षा सितंबर में होगी, जो या तो कंप्यूटर आधारित होगी या फिर टैबलेट के माध्यम से ली जाएगी। परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची बनाई जाएगी, जिसमें से दोगुने उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा।
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।