मनीषा शर्मा। उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने 2024-25 के बजट के तहत 332.10 किमी सड़कों के निर्माण के लिए 195.68 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन कार्यों के लिए तत्काल टेंडर जारी किए जाएं ताकि आमजन को जल्द से जल्द इन सड़कों का लाभ मिल सके।
इस राशि से सड़क निर्माण, नवीनीकरण, चौड़ाईकरण, और पुलिया निर्माण के कार्य किए जाएंगे। जोधपुर, बाँसवाड़ा, बारां, दौसा, चित्तौड़, बीकानेर, कोटा, प्रतापगढ़, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, और अन्य जिलों में ये परियोजनाएं लागू की जाएंगी। जयपुर जिले में सबसे अधिक 107.45 किमी सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लागत 66.45 करोड़ रुपए होगी।
यह निर्णय राज्य की सड़कों की गुणवत्ता और आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।