शोभना शर्मा। यौन शोषण के आरोप में जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम आज इलाज के लिए मुंबई रवाना हुए। राजस्थान हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को उन्हें सात दिन की पैरोल दी थी, जिसके तहत वे मुंबई स्थित खपोली के माधव बाग अस्पताल में हार्ट का आयुर्वेदिक उपचार करवाएंगे। पैरोल की अवधि अस्पताल पहुंचने के समय से शुरू होगी, जिसके चलते आज से सात दिन तक आसाराम का मुंबई में इलाज होगा।
आसाराम दोपहर 2:20 बजे की इंडिगो फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हुए। उनके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी मौजूद हैं। हालांकि, पहले उन्हें एयर एंबुलेंस से ले जाने की योजना थी, लेकिन अब वे रूटीन फ्लाइट से मुंबई पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्हें व्हीलचेयर से फ्लाइट में बिठाया गया, और सुरक्षा के तहत वे समय से पहले ही जेल से एयरपोर्ट रवाना हो गए।
यह पहली बार है कि आसाराम को उपचार के लिए पैरोल दी गई है। न्यायाधीश पुष्पेंद्र भाटी और न्यायाधीश मुनारी लक्ष्मण की खंडपीठ ने जोधपुर एम्स की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया। आसाराम ने हमेशा आयुर्वेदिक उपचार की मांग की है, और इसी आधार पर उन्हें सात दिन की पैरोल मिली है।
हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार, उपचार के दौरान आसाराम से किसी को मिलने की अनुमति नहीं होगी। केवल डॉक्टर और उनके सहायक ही आसाराम के संपर्क में रह सकेंगे। इलाज के दौरान जिस कमरे में वे रहेंगे, वहां 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। आसाराम ने पैरोल के लिए 50,000 रुपए का व्यक्तिगत बांड और 25-25 हजार के दो जमानतदारों की गारंटी दी है। इलाज और यात्रा का पूरा खर्च आसाराम ही उठाएंगे।