latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

जलभराव की समस्या पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिए सख्त निर्देश

जलभराव की समस्या पर विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने दिए सख्त निर्देश

मनीषा शर्मा, अजमेर।  शहर में भारी बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्या पर सख्त कदम उठाते हुए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि जल निकासी के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि फॉयसागर, अनासागर झीलों और बांडी नदी से अतिक्रमण हटाकर झीलों का दायरा बढ़ाया जाएगा ताकि बारिश का पानी आसानी से निकाला जा सके। इस योजना के लिए राज्य सरकार से पूरा बजट दिलवाने का आश्वासन भी दिया गया। देवनानी ने गुरुवार को अजमेर शहर के विभिन्न जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय प्रशासन को जलभराव प्रभावित इलाकों में राहत अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पानी भरा हुआ है, वहां युद्धस्तर पर काम कर पानी निकाला जाए। साथ ही, प्रभावित क्षेत्रों में दूध, पेयजल और खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

फॉयसागर और अनासागर झीलों से हटेगा अतिक्रमण

देवनानी ने फॉयसागर और अनासागर झीलों के ओवरफ्लो जल की निकासी के लिए दीर्घकालिक योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि झीलों और बांडी नदी के आसपास मौजूद कच्चे-पक्के सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे और झीलों का भराव क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही, बारिश के बाद फॉयसागर झील की पाल के पास सेफ्टी वॉल और रपट बनाई जाएगी ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या न हो।

जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान तेज

देवनानी ने जलभराव प्रभावित इलाकों जैसे मोती विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, वैशाली नगर सेक्टर 3, आनासागर लिंक रोड, शिवाजी उद्यान, लूना गली और अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर जमीनी हालात का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है, वहां से उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और जरूरतमंदों तक दूध, ब्रेड, सब्जी और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पानी जमा है, वहां पम्प और अन्य साधनों से पानी निकालने की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही, ब्रह्मपुरी एस्केप चैनल की सफाई की जाए ताकि जल निकासी में कोई बाधा न हो।

फॉयसागर झील और बांडी नदी पर फोकस

 देवनानी ने फॉयसागर झील और बांडी नदी पर जल निकासी व्यवस्था की भी समीक्षा की और निर्देश दिए कि इन क्षेत्रों से सभी अतिक्रमण जल्द हटाए जाएं। इसके अलावा, शहर की बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जहां जरूरत होगी, वहां जनरेटर लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़कों का पेचवर्क और मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाए ताकि यातायात सुचारू रहे।  इस दौरे में एडीए आयुक्त नित्या के. और नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।

अजमेर शहर में जलभराव की समस्या पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के निर्देशों के बाद प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्यों में तेजी लाई जा रही है। झीलों और नदी से अतिक्रमण हटाकर जल निकासी की दीर्घकालिक योजना बनाई जा रही है, जिससे भविष्य में जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading