प्रतापगढ़, 13 नवम्बर। राज्य सरकार ने आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और पारदर्शी शासन व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप, त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अब हर महीने के दूसरे गुरुवार को ब्लॉक स्तर पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने जानकारी दी कि इन शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 4.30 बजे तक, या जनसुनवाई पूरी होने तक, किया जाएगा।
प्रत्येक ब्लॉक में अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी
अटल जन सेवा शिविर के आयोजन के लिए संबंधित ब्लॉक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। साथ ही, शिविर में सभी जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि आमजन की शिकायतों का प्रभावी समाधान हो सके।
समुचित व्यवस्थाओं के साथ पर्यवेक्षण भी रहेगा प्रभावी
शिविर के दौरान परिवादियों के बैठने, हवा-पानी और छाया जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा की जाएंगी। वहीं, तहसीलदार को शिविर में उपस्थित रहकर प्रभावी पर्यवेक्षण का जिम्मा सौंपा गया है। इन शिविरों में जिला कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारी भी चक्रीय रूप से भाग लेंगे, ताकि समस्याओं का समाधान तीव्र गति से हो सके।