latest-newsअलवरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

अठावले का राहुल पर तंज “कुंभ जाएं, चुनाव में राजनीतिक रूप से डूब जाएंगे”

अठावले का राहुल पर तंज “कुंभ जाएं, चुनाव में राजनीतिक रूप से डूब जाएंगे”

मनीषा शर्मा।  केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार को जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित इस वार्ता में उन्होंने राहुल गांधी के जातिगत जनगणना और आरक्षण सीमा बढ़ाने के बयान पर पलटवार करते हुए कई तीखे सवाल किए। अठावले ने राहुल गांधी की 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर कहा, “राहुल गांधी से मेरा सवाल है कि जब 2014 तक कांग्रेस की सरकार थी, तब आपने आरक्षण की सीमा क्यों नहीं बढ़ाई? अगर अब इसे जरूरी मानते हैं, तो उस समय यह कदम क्यों नहीं उठाया गया?”

उन्होंने राहुल गांधी के जातिगत जनगणना वाले बयान पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जातिगत आधार पर जनगणना कैसे संभव है, यह कांग्रेस के शासनकाल में भी एक चुनौती थी। उन्होंने कहा, “एक तरफ जाति खत्म करने की बात होती है और दूसरी तरफ जातिगत आधार पर जनगणना की मांग की जाती है। यह विरोधाभास है। यही समस्या वर्तमान सरकार के सामने भी है।”

राहुल गांधी पर तीखा हमला

अठावले ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके सत्ता में आने का कोई मौका नहीं है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी को कुंभ मेले में जाना चाहिए। वहां कोई उन्हें डुबाएगा नहीं, लेकिन चुनाव में राजनीतिक रूप से जरूर डूबा दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि अगले 25 साल तक कांग्रेस के सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है। “जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैं साथ हैं, कांग्रेस का सत्ता में आना नामुमकिन है। राहुल गांधी चाहे जितनी बयानबाजी कर लें, इससे कांग्रेस का ही नुकसान होगा,” अठावले ने कहा।

संविधान और बाबा साहब का नाम

अठावले ने कांग्रेस पर संविधान की दुहाई देने और बाबा साहब अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “सिर्फ बाबा साहब का नाम लेने से कुछ नहीं होगा। अंबेडकर मेमोरियल बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया। मोदी सरकार ने संविधान के तहत सभी वर्गों को आरक्षण देने का निर्णय लिया है, जिसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल है।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने और उनकी भलाई के लिए कई फैसले लिए हैं।

इंटरकास्ट मैरिज को समर्थन

अठावले ने समाज में समानता लाने के लिए इंटरकास्ट मैरिज को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ऐसी शादियों के लिए 2.5 लाख रुपये की सहायता प्रदान करती है, जबकि राजस्थान सरकार 5 लाख रुपये दे रही है। यह कदम समाज में एकता और समानता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।”

ईवीएम और यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सफाई

ईवीएम पर उठ रहे सवालों को खारिज करते हुए अठावले ने कहा कि चुनाव किसी भी तरीके से हो, उनकी पार्टी जीत दर्ज करेगी। यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर उन्होंने कहा, “यह किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है। संविधान को कोई खतरा नहीं है, बल्कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ खतरे में हैं।”

लाडली बहन योजना का जिक्र

उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा की सफलता के लिए लाडली बहन योजना को अहम बताया। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

ममता कुलकर्णी पर सवाल का जवाब

प्रेस वार्ता में ममता कुलकर्णी और कुंभ मेले से जुड़े बयान पर सवाल किए जाने पर अठावले ने कहा, “मैंने कोई पाप नहीं किया, इसलिए मुझे कुंभ में धोने की जरूरत नहीं है। ममता कुलकर्णी का यह निजी निर्णय है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।”

राहुल गांधी की राजनीति पर तंज

अठावले ने मजाकिया लहजे में कहा कि राहुल गांधी की राजनीति जनता के बीच अब प्रासंगिक नहीं रही है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी चाहे जितनी भी बातें करें, लेकिन उनकी पार्टी के सत्ता में आने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading