मनीषा शर्मा । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जवाहर कला केंद्र में आयोजित इंटरनेशनल नज़र फोटो एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन राजस्थान फोटो फेस्टिवल और जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। एग्जीबिशन में 650 से अधिक अद्भुत और ऐतिहासिक तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं, जो देश और विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के इतिहास, जीवन शैली, और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती हैं।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है। यह प्रदर्शनी वास्तव में फोटोग्राफी का महाकुंभ है, जहां 300 से अधिक फोटोग्राफर्स की तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इस आयोजन में राजस्थान के बीकानेर, अलवर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, और अन्य शहरों के साथ-साथ देश-विदेश के फोटोग्राफर्स की भागीदारी रही। इसमें इंग्लैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रिया, दुबई, सिंगापुर, पेरिस, न्यूयॉर्क, और साउथ अफ्रीका जैसे देशों के फोटोग्राफर्स ने भी हिस्सा लिया।
प्रदर्शनी की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि इस मंच पर भारत की संस्कृति और खूबसूरती को दर्शाती तस्वीरें देखने को मिलेंगी। यह मंच फोटोग्राफर्स और फोटोजर्नलिस्ट को एक साथ लाने का अनूठा प्रयास है, जहां उनके द्वारा खींची गई तस्वीरें प्रदर्शित की जा रही हैं। प्रदर्शनी में 1890 के हैरिटेज कैमरे भी प्रदर्शित किए गए, जो इतिहास की झलक दिखाते हैं और दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा भी उपस्थित रहीं।