उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या पर आक्रोश जारी: हमीरगढ़ से खेरवाड़ा तक प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की मांग

उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या पर आक्रोश जारी: हमीरगढ़ से खेरवाड़ा तक प्रदर्शन, हत्यारों को फांसी की मांग

मनीषा शर्मा ।  उदयपुर में छात्र देवराज मोची की हत्या के बाद से फैला आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस साम्प्रदायिक घटना का असर उदयपुर से लेकर हमीरगढ़ और खेरवाड़ा तक देखा जा रहा है। शुक्रवार को इस घटना के विरोध में हमीरगढ़ कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। वहीं, उदयपुर के खेरवाड़ा उपखंड में आक्रोशित लोगों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और देवराज के हत्यारे को फांसी देने की मांग की।

खेरवाड़ा में सर्वसमाज द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली गई, जिसमें हिंदू समाज और मोची समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन में देवराज के हत्यारे को फांसी की मांग जोर-शोर से उठाई गई। उधर, भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ कस्बे में भी इस हत्या के विरोध में पूरी तरह से बाजार बंद रहे। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए बाजार बंद रखे गए। व्यापार मंडल और हिंदू संगठनों ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर हत्यारों को फांसी की मांग की।

बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल द्वारा इस बंद का आह्वान किया गया था, जिसके चलते हमीरगढ़ कस्बे के सभी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। इसी के साथ, डूंगरपुर जिले के समीलवाडा में भी मोची समाज और सर्व हिंदू समाज की ओर से एसडीएम को ज्ञापन देकर देवराज के हत्यारे को फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई।

घटना की पृष्ठभूमि में, 16 अगस्त को उदयपुर के एक राजकीय स्कूल के बाहर लंच के समय देवराज मोची पर उसकी ही कक्षा के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले के बाद देवराज को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना ने उदयपुर में चार दिनों तक तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी थी।

सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन और बंद के माध्यम से देवराज की हत्या के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। सभी की मांग है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को फांसी दी जाए, ताकि न्याय की मिसाल कायम हो सके।