शोभना शर्मा। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित जयपुर बुक फेस्टिवल में पुस्तक प्रेमियों के लिए अनोखे ऑफर उपलब्ध हैं। इस साल का पुस्तक मेला सहारा आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर के सहयोग से आयोजित किया गया है, जहां पाठकों को किलो के भाव में किताबें मिल रही हैं। किताबों के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और साहित्य प्रेमी भारी संख्या में पहुंचकर अपनी पसंदीदा किताबों की खरीदारी कर रहे हैं।
इस फेस्टिवल में अमीश त्रिपाठी, अरविंद अडिग, जे.के. राउलिंग, स्टेफनी मेयर, डैन ब्राउन, अगाथा क्रिस्टी और पाउलो कोएल्हो जैसे नामी लेखकों की किताबें प्रदर्शित की गई हैं। इसके अलावा, साहित्य, इतिहास, दर्शन, आत्मकथा, बिजनेस और प्रेरणादायक किताबें भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
किताबों की अनोखी बिक्री – किलो के हिसाब से कीमत
इस मेले की सबसे खास बात यह है कि किताबें वजन के हिसाब से बेची जा रही हैं।
- बच्चों की किताबें 50 रुपये प्रति किलो
- बड़ों की साहित्यिक किताबें 250 से 300 रुपये प्रति किलो
इसके चलते पाठक बेहतरीन और महंगी किताबों को भी बेहद किफायती दामों में खरीद सकते हैं।
फेस्टिवल में आर्ट, क्रिएटिविटी, लर्निंग और एक्टिविटी बुक्स की शानदार रेंज उपलब्ध है, जो बच्चों और किशोरों के लिए खास आकर्षण का केंद्र हैं। स्टीकर बुक्स, 3D पॉप-अप बुक्स, साइंस एक्सपेरिमेंट बुक्स, ग्राफिक नॉवेल्स, पंचतंत्र और अमर चित्र कथा जैसी किताबें माता-पिता द्वारा खूब खरीदी जा रही हैं।
इसके अलावा, इंटरेक्टिव और एजुकेशनल बुक्स को भी पाठक काफी पसंद कर रहे हैं, जिसमें पहेलियों की किताबें, रोबोटिक्स और कोडिंग से जुड़ी नई तकनीक वाली किताबें शामिल हैं।
जयपुर बुक फेस्टिवल साहित्य प्रेमियों और ज्ञान seekers के लिए एक शानदार अवसर है, जहां वे कम कीमत में विश्व प्रसिद्ध लेखकों की किताबें खरीद सकते हैं और ज्ञान की दुनिया में गोता लगा सकते हैं।