शोभना शर्मा। राजस्थान में न्यू ईयर गिफ्ट के रूप में राज्य सरकार ने शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की डीपीसी बैठक बुधवार को आयोजित होगी, जिसमें 12,000 शिक्षकों की पदोन्नति को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में वरिष्ठ अध्यापक, स्कूल व्याख्याता, और उप प्रधानाचार्य समेत कई पदों पर प्रमोशन का फैसला होगा।
किन शिक्षकों को मिलेगा प्रमोशन?
इस डीपीसी प्रक्रिया में विभिन्न विषयों के शिक्षक शामिल होंगे, जिनमें साइंस, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, और शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) शामिल हैं। प्रमोशन से जुड़े मुख्य बिंदु:
- 6,000 शिक्षकों को वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता के पद पर पदोन्नति।
- 6,000 अन्य शिक्षकों को सेकंड ग्रेड से फर्स्ट ग्रेड और थर्ड ग्रेड से सेकंड ग्रेड पर प्रमोशन।
- पीटीआई (फिजीकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) के पदों पर भी प्रमोशन।
- उप प्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति।
चार साल से अटकी थी प्रक्रिया
शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पिछले चार साल से लंबित थी। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि शिक्षकों को इस प्रमोशन का लंबे समय से इंतजार था। डीपीसी के बाद वरिष्ठ अध्यापक स्कूल व्याख्याता बन सकेंगे।
पदोन्नति प्रक्रिया का फायदा
राजस्थान सरकार के इस फैसले से राज्य के 12,000 शिक्षकों को फायदा होगा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पदोन्नति से शिक्षकों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अपने छात्रों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर पाएंगे।
राजस्थान के साढ़े तीन लाख शिक्षक, जो राज्य संचालित प्राइमरी, सैकंडरी और हायर सैकंडरी स्कूलों में पदस्थ हैं, इस फैसले को सकारात्मक कदम मान रहे हैं।