मनीषा शर्मा, अजमेर। भीलवाडा मे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ की एसीजेएम कोर्ट नंबर-1 में सोमवार दोपहर 1:30 बजे, चोरी के मामले में जमानत पर सुनवाई चल रहे एक कैदी ने जज रूपेंद्र सिंह पर चप्पल फेंक दी।
कैदी, इस्माइल उर्फ पोंडिया, पिछले 2 साल से जेल में बंद था। सुनवाई के बाद जज ने अगली तारीख दी, जिससे गुस्साए इस्माइल ने पेशकार और वकील के बातचीत करते समय जज पर चप्पल फेंक दी।चप्पल जज के हाथ पर लग गई, जिसके बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
यह घटना तब हुई जब पेशकार और वकील कागजातों को लेकर जज से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच, इस्माइल ने चप्पल उतारी और जज पर फेंक दी। इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने इस्माइल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब इस्माइल ने जज पर हमला करने की कोशिश की है। पिछले समय भी उसने एक महिला जज पर चप्पल फेंकने का प्रयास किया था, लेकिन उसे चालानी गार्ड ने रोक लिया था। इस घटना पर वकीलों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना निंदनीय है और जजों को सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए।