मनीषा शर्मा, अजमेर। टाटा पावर, अजमेर के एनफोर्समेंट और विजिलेंस विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान “मास रेड” के अंतर्गत व्यापक कार्रवाई की। इस अभियान में सासी बस्ती और चौधर मोहल्ला दरगाह क्षेत्रों में कुल 38 किलोवाट बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। छापेमारी के दौरान, टीम ने दो उपभोक्ताओं को अवैध रूप से सीधी तार जोड़कर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा।
टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) की विजिलेंस टीम ने इन मामलों में नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए 38 किलोवाट बिजली चोरी के खिलाफ लगभग 6 लाख रुपये का आर्थिक दंड निर्धारित किया। टीम ने चोरी में इस्तेमाल की जा रही अवैध तारों को भी जप्त कर लिया है, जिनसे कई उपकरणों का संचालन किया जा रहा था।
बिजली चोरी रोकथाम के प्रयास
टाटा पावर, अजमेर के CEO, श्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि कंपनी का एनफोर्समेंट और विजिलेंस विभाग नियमित रूप से बिजली चोरी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियानों के साथ-साथ मास रेड जैसे ऑपरेशनों का आयोजन करता है। शर्मा ने बताया कि टीपीएडीएल को शहर भर से बिजली चोरी के मामलों की नियमित जानकारी मिलती रहती है। इन सूचनाओं के आधार पर चोरी वाले इलाकों की पहचान कर उन्हें रोकने के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की जा रही है। बिजली चोरी से बचने के लिए, यह ऑपरेशन विद्युत चोरी निरोधक पुलिस और अजमेर शहर पुलिस के सहयोग से किया गया।सहयोग और प्रोत्साहन की अपील
टाटा पावर ने अजमेर के सभी निवासियों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी की जानकारी कंपनी के एनफोर्समेंट और विजिलेंस विभाग को दें। इसके लिए, टाटा पावर ने हेल्पलाइन नंबर 7412006789 जारी किया है, जिस पर कॉल या मैसेज कर कोई भी व्यक्ति गोपनीय रूप से जानकारी दे सकता है। सूचनाकर्ताओं को नियमों के अनुसार उचित पुरुस्कार भी दिया जाएगा।बिजली चोरी पर रोक लगाने का मिशन
बिजली चोरी न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे आर्थिक नुकसान भी होता है, जिसका प्रभाव अन्य उपभोक्ताओं पर भी पड़ता है। टाटा पावर का यह अभियान यह सुनिश्चित करता है कि सभी उपभोक्ताओं को समान रूप से सेवा का लाभ मिले और किसी भी प्रकार की चोरी से सिस्टम पर दबाव न बढ़े।टीपीएडीएल के इस मास रेड अभियान ने बिजली चोरी के खिलाफ कंपनी के प्रतिबद्ध प्रयासों को मजबूती दी है। इस प्रकार की कार्रवाइयों से न केवल बिजली की चोरी को रोका जा सकता है, बल्कि बिजली उपयोगकर्ताओं में एक सकारात्मक बदलाव भी लाया जा सकता है। टाटा पावर, अजमेर इस तरह के अभियानों के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा और सेवा में निरंतर संलग्न है।