latest-newsउदयपुरराजनीतिराजस्थान

राणा सांगा पर गलत बयानबाजी, भाजपा नाराज

राणा सांगा पर गलत बयानबाजी, भाजपा नाराज

मनीषा शर्मा।   समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान ने राजस्थान में विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा था कि बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बुलाया था। इस बयान के बाद राणा सांगा के वंशज और भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पलटवार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि रामजी लाल सुमन जैसे अल्पबुद्धि लोगों को न तो इतिहास का ज्ञान है और न ही भारत की परंपरा का सम्मान। उन्होंने कहा कि ऐसे हल्के शब्दों का इस्तेमाल करने वाले नेताओं को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा नेताओं ने भी सपा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों का अपमान करना शर्मनाक है।

राणा सांगा के वंशजों का जवाब – ‘बाबर को नहीं बुलाया’

राणा सांगा के वंशज हनुवंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि नेताओं और हिंदुस्तान की जनता को पहले सही इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राणा सांगा ने कभी बाबर को नहीं बुलाया था। बल्कि, उन्होंने हिंदुस्तान के राजाओं को यह समझाया था कि अगर अफगानिस्तान और भारत के बीच के दर्रे में 10,000 सैनिक तैनात कर दिए जाएं, तो कोई बाहरी आक्रमणकारी भारत में प्रवेश नहीं कर पाएगा। बोहेड़ा ने बताया कि राणा सांगा ने हिंदुस्तान के राजाओं से अपने पुत्रों को सेना में भेजने का आग्रह किया था, ताकि एक मजबूत सुरक्षा तंत्र बनाया जा सके।

भाजपा नेता रणधीर सिंह भींडर बोले – हमें इतिहास का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए

वल्लभनगर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रणधीर सिंह भींडर ने भी सपा सांसद के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, “हमें गर्व है कि हम महाराणा सांगा की औलाद हैं। हिंदुत्व की रक्षा के लिए महाराणा सांगा और उनके परिवार ने जो बलिदान दिया है, उसे पूरा हिंदुस्तान जानता है। हमें इतिहास न जानने वाले लोगों से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।”

क्या कहा था सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बयान देते हुए कहा था: भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं। देश की आजादी की लड़ाई में हिंदुत्ववादी संगठनों ने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता, बल्कि मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।”

भाजपा का सपा सांसद पर हमला

भाजपा ने सपा सांसद के बयान की आलोचना करते हुए X (ट्विटर) पर लिखा: “सपा के नेता अपने तुष्टिकरण की राजनीति में इतने अंधे हो चुके हैं कि वे भारतीय महापुरुषों का अपमान करने से भी पीछे नहीं हटते। उनकी यह टिप्पणी बेहद शर्मनाक है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”

रामजी लाल सुमन कौन हैं?

  • रामजी लाल सुमन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

  • उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं।

  • 26 साल की उम्र में फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सांसद बने।

  • 1989 में जनता दल के टिकट पर फिरोजाबाद से जीतकर लोकसभा पहुंचे।

  • 1991 में चंद्रशेखर सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री रहे।

  • 1992 में समाजवादी पार्टी के गठन के बाद मुलायम सिंह यादव के करीबी बने।

  • 1999 और 2004 में सपा के टिकट पर फिरोजाबाद से सांसद चुने गए।

  • 2014 में हाथरस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।

  • 2024 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के लिए नामित किया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading