latest-newsअजमेरराजस्थान

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीब परिवारों को दिए ‘सौगात ए मोदी’ किट

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गरीब परिवारों को दिए ‘सौगात ए मोदी’ किट

मनीषा शर्मा। ईद से पहले गरीब परिवारों की खुशियों को दोगुना करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने अजमेर में जरूरतमंद परिवारों को ‘सौगात ए मोदी’ किट वितरित की। इस अभियान का उद्देश्य गरीब परिवारों को ईद की खुशियों में शामिल करना था।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के निर्देशन में यह अभियान पूरे देश में संचालित किया जा रहा है, जिसमें अजमेर भी सहभागी बना। इस पहल के तहत 251 गरीब परिवारों को विशेष किट वितरित की गई, जिसमें सिवैयां, ड्राई फ्रूट्स, चावल, आटा, तेल और दाल जैसी आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी।

गरीबों को खुशियों की सौगात

सूफी संवाद महाअभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ नीति के तहत भाजपा सरकार गरीबों और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन एवं सरकार के सहयोग से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि अंतिम व्यक्ति तक राहत सामग्री पहुंचाई जा सके।

इस वितरण कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और भामाशाहों का भी सहयोग लिया गया, जिसमें चिश्ती फाउंडेशन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ईद से पहले गरीबों में दिखी खुशी

इस अभियान के दौरान गरीब परिवारों और मुस्लिम महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। ईद से पहले इस तरह की सहायता पाकर लोग बेहद खुश नजर आए और उन्होंने भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया।

एक लाभार्थी ने कहा:
“इस बार ईद की मिठास और बढ़ गई है। हमें समय पर यह सहायता मिली, जिससे हमारे परिवार को राहत मिली। हम इस पहल के लिए भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के शुक्रगुजार हैं।”

इन नेताओं की रही उपस्थिति

इस वितरण कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर के अध्यक्ष शफीक खान, सूफी संवाद अजमेर प्रभारी सैयद महराज चिश्ती, मंत्री शहजाद खान, अलीम शेख, सैयद सादिक अली, तेजपाल साहनी, इमरान खान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading