मनीषा शर्मा। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत बुधवार को अपने परिवार के साथ उदयपुर घूमने पहुंचीं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का आनंद लिया।
कंगना और उनके परिवार ने सबसे पहले पिछोला झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया। इसके बाद उन्होंने उदयपुर के प्रसिद्ध सिटी पैलेस का दौरा किया, जहां उन्होंने मेवाड़ के ऐतिहासिक धरोहरों और विरासत को निहारा। कंगना का भारत के इतिहास और योद्धाओं में गहरा रुचि है, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी जाहिर किया।
कचौरी और चाय का आनंद
उदयपुर की यात्रा के दौरान कंगना ने स्थानीय भोजन का भी स्वाद लिया। उन्होंने अपने ड्राइवर से कचौरी खाने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें शहर के प्रसिद्ध जगदीश मिष्ठान भंडार (JMB) ले जाया गया। वहां उन्होंने परिवार के साथ कचौरी और चाय का आनंद लिया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ मिठाइयों का स्वाद भी लिया और ग्राहकों के साथ फोटो खिंचवाई।
सोशल मीडिया पर यात्रा का जिक्र
कंगना ने अपनी उदयपुर यात्रा के कुछ पलों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनके परिवार के बच्चों के नाम भारत के महान क्षत्रियों के नाम पर हैं, और वे अपने बच्चों को भारतीय इतिहास और योद्धाओं के बारे में जानकारी देना पसंद करती हैं।
परिवार संग समय बिताने का मौका
कंगना इस यात्रा में अपने माता-पिता, भाई-बहन, और अन्य परिजनों के साथ शामिल थीं। JMB के डायरेक्टर राकेश बजाज ने बताया कि कंगना उदयपुर घूमने और अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आई हैं। उनके प्रशंसकों ने भी उन्हें वहां देखा और उनके साथ तस्वीरें लीं।