अजमेरक्राइमराजस्थान

ब्लाइंड मर्डर केस का 48 घंटे में खुलासा

ब्लाइंड मर्डर केस का 48 घंटे में खुलासा

मनीषा शर्मा, अजमेर। अजमेर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर( Blind Murder)केस का 48 घंटे में खुलासा कर दिया है।   बुजुर्ग और युवक में कहासुनी हुई थी। इस दौरान बुजुर्ग ने युवक को डांट दिया था। इस वजह से वह बुजुर्ग से रंजिश पाले बैठा था। इस मामले का खुलासा अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई के द्वारा किया गया।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने खुलासा करते हुए बताया की गेगल थाना क्षेत्र में 20 मई को एक बुजुर्ग की लाश मिली थी। जिसकी पहचान बुबानी गांव निवासी प्रभु सिंह (60) पुत्र हीरा सिंह से हुई थी। इसके बाद मामले में मृतक के भाई के बेटे शिवराज सिंह के द्वारा शिकायत दी गई। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उसके बड़े पिताजी की हत्या की गई है। वह 18 मई 2024 को घर से निकले थे और उसके बाद से नहीं मिले थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

एसपी ने बताया कि टीम ने  घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम से साक्ष्य संकलन करवाए गए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। टीम ने  गांव जाकर और उसके परिचित और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की। हाईवे पर लगे 500 से ज्यादा अधिक सीसीटीवी खंगाले गए। इसी बीच 18 मई को आखरी बार मृतक प्रभु सिंह को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठ कर ले जाता हुआ नजर आया। जिसे संदिग्ध मानते हुए टीम के द्वारा थाने लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने प्रभु सिंह की हत्या करना कबूल किया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू का ससुराल मृतक के गाँव में था। मृतक प्रभु सिंह शराब की खाली बोतलों और  प्लास्टिक की बोतलों को एकत्रित करके उनको बेचकर शराब पीने का आदी  था।  वह शराब के नशे में लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता था। घटना से करीब 10 दिन पूर्व मृतक प्रभु सिंह द्वारा उसे मोटरसाइकिल पर बैठाने के बात को लेकर अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद उसने प्रभु सिंह के प्रति नफरत पैदा हो गई थी। जिस पर आरोपी मृतक को 18 मई को अपने साथ शराब पीने के बातों में लेकर ले गया और नेशनल हाईवे गोल्डन होटल के पास प्रभु सिंह की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading