latest-newsऑटोमोबाइलदेश

BMW इंडिया ने लॉन्च की 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन M स्पोर्ट प्रो

BMW इंडिया ने लॉन्च की 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन M स्पोर्ट प्रो

Shobhna Sharma.  BMW इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन का नया M स्पोर्ट प्रो ट्रिम लॉन्च किया है। इस शानदार सेडान की एक्स-शोरूम कीमत 65 लाख रुपये से शुरू होती है। M स्पोर्ट प्रो, BMW 320Ld M स्पोर्ट ट्रिम से 3 लाख रुपये महंगी है, लेकिन इसमें कई प्रीमियम अपग्रेड और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो इसे एक लक्ज़री अनुभव प्रदान करते हैं।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: इंजन और परफॉर्मेंस

इस नई 3-सीरीज ग्रैन लिमोसिन M स्पोर्ट प्रो में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 190hp की पावर और 400Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। BMW ने दावा किया है कि यह कार केवल 7.6 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है। इसका माइलेज भी अच्छा है, जो 19.61 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और तीन ड्राइव मोड्स (इको प्रो, कम्फर्ट, स्पोर्ट) दिए गए हैं, जो अलग-अलग ड्राइविंग अनुभव प्रदान करते हैं।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: इंटीरियर फीचर्स

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो का इंटीरियर बेहद आकर्षक और प्रीमियम है। इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले, 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन सराउंडेड साउंड सिस्टम, और 360 डिग्री कैमरा भी शामिल हैं।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो में ब्लैक-आउट किडनी ग्रिल, स्मोक्ड-आउट अडैप्टिव LED हेडलाइट्स, और ग्लॉस-ब्लैक रियर डिफ्यूजर जैसे स्टाइलिश एलिमेंट्स शामिल हैं। कार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) फीचर से लैस है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंट, लेन चेंज असिस्टेंट और रिमोट 3D व्यू के साथ पार्किंग असिस्टेंट प्लस जैसे अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

BMW 320Ld M स्पोर्ट प्रो: कलर ऑप्शन

BMW की इस नई कार को चार शानदार कलर ऑप्शन- मिनरल व्हाइट, स्काईस्क्रैपर ग्रे, कार्बन ब्लैक, और पोर्टिमाओ ब्लू में लॉन्च किया गया है। इसके इंटीरियर में एन्थ्रेसाइट अपहोल्स्ट्री के साथ एक्सक्लूसिव M हेडलाइनर और एम्बिएंट लाइटिंग के तहत नई इल्यूमिनेटेड कंटूर स्ट्रिप दी गई है, जो इंटीरियर को और भी प्रीमियम लुक देती है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading