मनीषा शर्मा। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने इस बार अपना 60वां स्थापना दिवस राजस्थान के जोधपुर में बड़े धूमधाम से मनाया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का मुख्य आयोजन रविवार को होगा, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके पहले शुक्रवार को जोधपुर स्थित ट्रेनिंग सेंटर में भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस दौरान BSF के जवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर अपनी ताकत और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।
महिला टुकड़ी ने किया परेड में इतिहास रचने का काम
इस वर्ष के BSF स्थापना दिवस समारोह की सबसे खास बात यह रही कि पहली बार महिला टुकड़ी ने परेड में भाग लिया। राजस्थान, गुजरात, साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम जैसे विभिन्न राज्यों की टुकड़ियों ने इस परेड में हिस्सा लिया। ट्रेनिंग सेंटर के चंदेल परेड ग्राउंड पर इन टुकड़ियों ने जब कदमताल करते हुए शस्त्र से सलामी दी, तो दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया।
ध्रुव और एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने ली हवा में सलामी
परेड की शुरुआत महिला टुकड़ी की अगुवाई में हुई। इसके बाद BSF के आर्टिलरी, अश्व और केमल माउंट बैंड टुकड़ी ने अपने अद्भुत प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान ध्रुव और एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने भी हवा में सलामी दी, जिससे समारोह का माहौल और भी रोमांचक बन गया।
डॉग स्क्वाड और बाइकर्स टीम का शानदार प्रदर्शन
BSF के डॉग स्क्वाड और बाइकर्स टीम ने अपने साहसिक करतबों से सबको हैरान कर दिया। डॉग स्क्वाड के कुत्तों ने रस्सी के पुल को पार करने से लेकर आतंकवादियों को पकड़ने तक के अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं, बाइकर्स टीम ने पिरामिड जैसी फॉर्मेशन बनाई और आग के गोले के बीच से गुजरकर अपनी ताकत और संतुलन का अद्भुत नजारा पेश किया।
जवानों को मिलेगा सम्मान
कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर की पाक सीमा पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों का सामना करने वाले 7 जवानों को गेलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन बहादुर जवानों में कॉन्स्टेबल अविनाश, मोहम्मद बाकीबुला, अनिल शर्मा, अवतार सिंह, राजू चौधरी, बी रामानुजेय और अनिल यादव शामिल हैं।
एक अन्य महत्वपूर्ण सम्मान के तहत कॉन्स्टेबल अमित कुमार को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया जाएगा। अमित कुमार ने छुट्टी के दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक मां और बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, जिसमें वे खुद गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके इस साहसिक कार्य को कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहा जाएगा।
फुल ड्रेस रिहर्सल: BSF की ताकत का परिचय
शुक्रवार को हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में BSF ने अपनी पूरी ताकत और पेशेवर कौशल का प्रदर्शन किया। गजराज टीम ने अपनी गाड़ी को महज 2 मिनट 36 सेकंड में खोलकर दोबारा जोड़ दिया। इस दौरान जवानों ने आग के गोले से निकलने और ऊंची छलांग लगाने जैसे साहसिक करतब भी दिखाए।
बल के निशान को मिला सम्मान
परेड में BSF के ‘बल के निशान’ को भी परेड के दौरान प्रदर्शित किया गया। इस दौरान सभी वर्दीधारी अधिकारी और जवान खड़े होकर बल के निशान को सलामी देते दिखे। मुख्य कार्यक्रम के दौरान BSF के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी, आईजी राजस्थान एम एल गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जवानों का मनोबल बढ़ाया।
समारोह का राष्ट्रीय महत्व
BSF का 60वां स्थापना दिवस केवल एक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले इन बहादुर जवानों के साहस, समर्पण और परिश्रम को सम्मान देने का अवसर भी है। यह समारोह देशवासियों को यह याद दिलाने का माध्यम है कि वे अपनी सीमाओं पर चौकसी कर रहे जवानों के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहें।
महिला शक्ति और BSF की नई पहल
महिला टुकड़ी का इस परेड में शामिल होना न केवल BSF के विकास को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारतीय सुरक्षा बल महिलाओं को समान अवसर देकर उनके साहस और शक्ति का सम्मान कर रहे हैं।