latest-newsअलवरउदयपुरकोटाजयपुरझुंझुनूदौसाराजस्थानसीकर

कांग्रेस महासचिव अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर

कांग्रेस महासचिव अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर

मनीषा शर्मा। राजस्थान के कोटा जिले में कांग्रेस महासचिव और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी पर बुलडोजर चला दिया गया। यह कार्रवाई 24 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में की गई। शनिवार को कोटा नगर विकास प्राधिकरण (KDA) ने इस अवैध निर्माण को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त घोषित किया।

कार्रवाई का समय और प्रक्रिया

KDA तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई शनिवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे तक चली। कार्रवाई में 5 जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। इसके अलावा, 300-400 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में इस अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान एडिशनल एसपी महावीर शर्मा, तहसीलदार हिम्मत राव, अनंतपुरा और बोरखेड़ा थाना की टीम मौजूद रही।

नोटिस और कार्रवाई का कारण

KDA के अनुसार, अमीन पठान को 26 दिसंबर 2024 को अवैध कब्जे को लेकर 15 दिन का नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। एकेडमी के 24 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में बाउंड्री वाल बनाकर क्रिकेट पिच बनाई गई थी। इसके अतिरिक्त, आसपास 14 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में अन्य व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। कुल 38 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त किया गया।

वन विभाग की पूर्व कार्रवाई

इससे पहले, 13 जनवरी को वन विभाग ने भी अमीन पठान की क्रिकेट एकेडमी में बनी तीन पक्की पिच और अन्य निर्माण को ध्वस्त किया था। विभाग ने वहां 50 पीपल के पौधे लगाकर हरियाली बढ़ाने की पहल की थी। मई 2024 में वन विभाग ने अमीन पठान के अनंतपुरा इलाके में बने फार्महाउस पर भी बुलडोजर चलाया था। यह फार्महाउस 15 बीघा वन भूमि पर बनाया गया था।

पूर्व विवाद और जेल यात्रा

मार्च 2024 में अमीन पठान पर वन विभाग के रेंजर से बदसलूकी और राजकार्य में बाधा डालने का आरोप लगा था। उन्हें अनंतपुरा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने के दौरान टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद वह जेल भेजे गए। हालांकि, 2 अप्रैल को उन्हें जमानत पर रिहा किया गया।

राजनीतिक सफर

अमीन पठान का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है। 2005 में बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने उन्हें राजनीति में एंट्री दिलाई। वह एक समय वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते थे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले 19 नवंबर को उन्होंने कांग्रेस में शामिल होकर महासचिव का पद संभाला।

क्रिकेट से राजनीति तक का सफर

राजनीति के अलावा, अमीन पठान ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के उपाध्यक्ष और अजमेर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष पद पर भी काम किया है। उन्होंने कोटा में रजवाड़ा क्रिकेट लीग का आयोजन करवाया, जिसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप भी लगे थे।

चुनाव टिकट विवाद

2023 में अमीन पठान ने भरतपुर की कामां विधानसभा सीट से टिकट मांगा था, लेकिन बीजेपी ने हरियाणा की नौक्षम चौधरी को टिकट दे दिया। इस फैसले से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading