शोभना शर्मा। बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की युवती ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला बिश्नोई महासभा के लिए नई मुसीबत बन गया है। हिसार जिले के आदमपुर थाने में पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में कहा गया है कि बूड़िया ने विदेश भेजने का झांसा देकर उसका कई बार यौन शोषण किया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि देवेंद्र बूड़िया ने पहले उसे चंडीगढ़ के फाइव-स्टार होटल और फिर जयपुर के खातीपुरा स्थित फ्लैट में बुलाया, जहां कई बार उसका रेप किया गया। इसके अलावा, पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया तो बूड़िया ने सलमान खान से अपनी पहचान का झांसा देते हुए उसे स्टार बनाने का वादा किया।
जयपुर में पीजी दिलाने का भी किया जिक्र
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि देवेंद्र बूड़िया ने उसे जयपुर की एक कोचिंग में एडमिशन दिलवाया और खातीपुरा में एक पीजी का इंतजाम भी किया। लेकिन जब वह बूड़िया की हरकतों का विरोध करने लगी, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
आदमपुर में दर्ज हुआ मामला
देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ रेप का यह मामला हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर थाने में दर्ज किया गया है। पीड़िता इसी क्षेत्र की निवासी है। खास बात यह है कि आदमपुर भाजपा विधायक और बिश्नोई महासभा के पूर्व संरक्षक कुलदीप बिश्नोई का गढ़ माना जाता है। बीते दिनों बिश्नोई महासभा में विवाद के चलते कुलदीप बिश्नोई ने संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था।
देवेंद्र बूड़िया का बयान अभी नहीं आया
इस गंभीर मामले में देवेंद्र बूड़िया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनका मोबाइल फोन बंद बताया जा रहा है। हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह कहा था कि उनके खिलाफ संगीन आरोप लग सकते हैं।
बिश्नोई महासभा विवाद और कुलदीप बिश्नोई का कनेक्शन
गौरतलब है कि बिश्नोई महासभा में हाल ही में काफी विवाद हुआ था, जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई ने महासभा के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसी बीच देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप और केस दर्ज होने से बिश्नोई महासभा का विवाद और गहरा गया है। हिसार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। इस मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पीड़िता के बयान भी दर्ज किए गए हैं।