शोभना शर्मा। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को हुई ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के खिलाफ डॉक्टरों का देशव्यापी प्रदर्शन 9वें दिन (18 अगस्त) भी जारी है। इस मामले की जांच कर रही CBI ने आरोपी संजय का साइकोलॉजिकल टेस्ट शुरू किया है, जिसे सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) की 5 सदस्यीय टीम कर रही है। यह टेस्ट आरोपी की मानसिक स्थिति और अपराध के पीछे की मंशा का पता लगाने में मदद करेगा।
इस बीच, केंद्र सरकार ने 17 अगस्त की रात सभी राज्यों को आदेश दिया है कि वे हर दो घंटों में गृह मंत्रालय कंट्रोल रूम को कानून-व्यवस्था की जानकारी फैक्स, ई-मेल या वॉट्सऐप के जरिए देंगे।
कोलकाता पुलिस ने भाजपा की पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को डॉक्टर की पहचान उजागर करने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाया है। साथ ही, आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों पर अफवाह फैलाने के आरोप में भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
डॉक्टरों की हड़ताल के चलते देशभर के अस्पतालों में OPD और सर्जरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। दिल्ली में हजारों मरीज बिना इलाज लौट रहे हैं। डॉक्टरों की मांग है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए केंद्र सरकार ने कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है।